कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के करीबी तीन सहयोगियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क


गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात सुंदर daftar judi slot online resmi भाटी के करीबी तीन सहयोगियों की करोड़ों की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की है
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश Slot Pragmatic कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के करीबी सतवीर बंसल और बृजेश मावी के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सोमवार को इनकी करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है
-
- News18Hindi
-
- Last Updated:
December 30, 2020, 10:46 PM IST
- Last Updated:
उन्होंने बताया कि सुंदर भाटी के करीबी सतवीर बंसल और Slot Pragmatic बृजेश मावी के विरुद्ध भी पुलिस ने कार्रवाई की है. सोमवार को इनकी करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधिक माफिया सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य निजामुद्दीन उर्फ निज़ाम, सत्यवीर बंसल व बृजेश मावी की 25 करोड़ की अवैध Slot Online Gampang Menang संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई। @Uppolice pic.twitter.com/iMqjmg4hev
— POLICE COMMISSIONERATE Slot Starlight Princess GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 30, 2020
बता दें कि बीते एक दिसंबर को भी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सुंदर भाटी गिरोह के निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम की दादरी में 25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त https://livesound.store/bocoran-slot-gacor/ की थी. पुलिस ने 13 अलग-अलग जगहों पर स्थित संपत्तियों को जब्त किया था जो निजाम, उसकी पत्नी और बेटों के
नाम पर थी. पुलिस के मुताबिक निजाम का कंपनियों के स्क्रैप ठेके लेने में वर्चस्व था. सुंदर भाटी जेल के अंदर रहते हुए उसे स्क्रैप दिलवाने में मदद करता था. सुंदर भाटी का नाम आने के बाद अन्य Habanero Slot Online कोई कारोबारी ठेका लेने के लिए आगे नहीं आता था.

वर्ष 2014 में परिवार से मिलने RTP Slot Tertinggi अपने गांव आए कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब से वो जेल में बंद है (फाइल फोटो)
UP पुलिस ने RTP Slot Tertinggi इस साल अभी तक 733 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
इससे पहले, सोमवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पुलिस द्वारा माफियाओं और गिरोहबंद गतिविधियों में शामिल कुख्यात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ी गई. इस क्रम में एक जनवरी, 2020 से 26 दिसंबर, 2020 तक Situs Judi Slot Online Gampang Menang चिन्हित माफिया अपराधियों और उनके सहयोगियों की गैंगेस्टरवादों में धारा 14 के अंतर्गत 733 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है. अवस्थी ने इसे पुलिस और यूपी सरकार की बड़ी कामयाबी करार दिया है. (भाषा से इनपुट)
Source link