ड्रग मामले में NCB की पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल ने तोड़ी चुप्पी, फैंस से बोले मैंने कुछ गलत नहीं किया है

अर्जुन रामपाल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा-सभी के लिए सुरक्षित, https://bestofbackyard.com/bonus-slot-new-member-di-awal/ समृद्ध, स्वस्थ और संपन्न 2021 की कामना करता हूं. 2020 ने हमें काफी कुछ सिखाया है. मेरी सीखें यहां पर हैं इसे पढ़ें. हैप्पी न्यू ईयर. उन्होंने आगे लिखा- तो हम 2021 में आ गए हैं. ये चिंता ही है जिसने मुझे मेरे उन विचारों को लिखने के लिए बाध्य किया जिनसे कई लाखों जिंदगियों को डर, चिंता, विघटन, घोटालों, पाखंड, झूठ, सत्य, बोध, ज्ञान, शौर्य, पराक्रम, साहस, दान, भ्रम, स्पष्टता और चरित्र से भर दिया. इनमें से कई भावनाओं को मैंने खुद महसूस किया है. (Photo Credit- @rampal72/Instagram)