नए साल पर दें अपने खास को इन बेस्ट स्मार्टफोन का सरप्राइज

Realme C15
इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है. फोन में 6.5 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलता है. फटॉग्रफी के लिए इसमें 13MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वॉड रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
Samsung Galaxy M01sSamsung Galaxy M01s, 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है. फोन में 6.2 इंच का फुलHD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर, 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है.
Redmi 9
रेडमी 9 स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी 10वॉट चार्जिंग के साथ दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें : OnePlus के इस किफायती स्मार्टफोन को मिले नए फीचर्स, ऐसे आसानी से अपडेट कर लें अपना फोन
Realme 6
Realme 6 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर दिया गया है, जो कि गेमिंग प्रोसेसर है. इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रियली के इस फोन में 64MP एआई क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं 16MP सेल्फी कैमरा है. रियलमी 6 को पावर देने के लिए 4300mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है.
Realme Narzo 10
Realme Narzo 10 स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है. कंपनी फोन को बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए टीज़ करती है. नार्ज़ो 10 में MediaTek Helio G80 चिपसेट शामिल है, जो गेम्स को अच्छी तरह से हैंडल करता है और ऐप लोडिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस के मामले में भी ठोस है. इस स्मार्टफोन की एक यूएसपी अच्छी बैटरी लाइफ भी है.
ये भी पढ़ें : कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y20 (2021), ट्रिपल कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी
Redmi Note 9 Pro
Redmi Note 9 Pro 15,000 रुपये के सेगमेंट में बेहतरीन फोन में से एक है. रेडमी नोट 9 प्रो 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है. यह दो वेरिएंट में आता है, एक 4 जबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज. पहले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. हालांकि, लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 12,999 रुपये थी, लेकिन बढ़ी हुई GST दर की वजह से इसकी कीमत में तोड़ा इज़ाफा हो गया है.