बॉलीवुड में फीस के अंतर पर बोले अनिल कपूर, करीना कपूर से कहा- तुमने तो मुझसे बहुत पैसे लिए…


करीना कपूर, अनिल कपूर (Photo Credit- @kareenakapoorkhan/@anilskapoor/Instagram)
अनिल कपूर (Anil Kapoor) से जब करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बॉलीवुड (Bollywood) में मेल और फीमेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस के अंतर के बारे में पूछा तो उन्होंने बेबो से कुछ ऐसा कह दिया जिस पर सभी हंस पड़े.
करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ पर अनिल कपूर, अपने एके वर्सेज एके को-स्टार अनुराग कश्यप के साथ पहुंचे. इस दौरान करीना ने बॉलीवुड में में मेल और https://wwwnews4you.com/ फीमेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस के अंतर यानी पे डिस्पैरिटी पर सवाल करते हुए पूछा कि कई हॉलीवुड एक्टर्स ने स्टैंड लिया और कहा कि वो फिल्म में तभी काम करेंगे जब उनकी फीमेल कोस्टार्स को उनके बराबर फीस मिलेगी, क्या बॉलीवुड एक्टर्स को भी ऐसा ही करना चाहिए?
ये सुनते ही अनिल कपूर बोले- ‘तुमने तो मुझसे बहुत सारे पैसे लिए हैं’… ये सुनकर करीना https://www.edenvaleriverwatch.co.za/ हंस पड़ीं और बोलीं कि ‘हम तो बैरियर तोड़ रहे हैं, हम ये कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि आपने कहा, ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अभी भी इसके बारे में जानना चाहिए’.
अनिल कपूर ने शो के दौरान एक वीरे दी वेडिंग के लिए करीना से किए जा रहे निगोसिएशन के एक वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि ‘मुझे प्रोड्यूसर का कॉल Slot Terbaru आया, यार ये तो हीरो से ज्यादा पैसे मांग रही है, मैंने बोला, देदो… बेबो जो मांगेगी दे दो’.उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने फीमेल को स्टार्स से कुछ कम रहने में कोई परेशानी नहीं है, ऐसा कई मौके पर हुआ है. उन्होंने कहा- ‘ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें लीडिंग एक्ट्रेस ने ज्यादा पैसे लिए मैंने खुशी खुशी किया’.
बॉलीवुड के सुपरफिट और ओल्डेस्ट यंग माने जाने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) आज भी फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। उनका क्रेज फिल्म राम-लखन की तरह ही आज Slot Maxwin भी बना हुआ है। खास बात ये है कि अनिल अपने कई साल छोटी हिरोइनों के साथ भी फिट नजर आते हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो में अनिल कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने करीना से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। अनिल ने करीना के फीस लेने से जुड़ी रोचक बात बताई थी, जिसे सुनकर करीना भी खिलखिला पड़ी थीं। तो चलिए जानें करीना कपूर से जुड़ा ये किस्सा।
अनिल कपूर और Slot Maxwin अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ के प्रमोशन के लिए करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वूमन वांट’ में पहुंचे थे। बता दें कि 2020 में अनिल की मलंग ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये कमाई की थी।
अनिल ने कहा कि जब वो किरदार के लिए करीना कपूर के साथ बातचीत कर रहे थे, तो उन्हें फोन आया, ‘यार, ये तो हीरो से भी ज्यादा पैसे मांग रही है। Slot Maxwin उन्हें करीना से निगोसिएशन के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि बेबो जितना मांगे दे दो। साल 2018 में रिलीज हुई वीरे दि वेडिंग ने तब 80 करोड़ रुपए कमाए थे।
नयनतारा ऐसी इकलौती एक्ट्रेस हैं, जिन्हें तमिल फिल्मों में काम करने के लिए करीब 4 करोड़ रुपए मिलते हैं। मलयालम और तेलुगु फिल्मों की कई एक्ट्रेस तो तमिल फिल्मों में एक्टिंग के लिए महज 30 से 50 लाख में ही तैयार हो जाती हैं। कई बार प्रोड्यूसर्स को लगता है कि कुछ एक्ट्रेस की डिमांड PG Soft इतनी कम होती है और इसीलिए वो उन्हें कम पैसों में ही कास्ट करना चाहते हैं। अगर कोई एक्ट्रेस ना कहती है तो वो दूसरी को कास्ट करने के लिए तैयार रहते हैं।
ज्यादातर फिल्में मेन सेंट्रिक होती हैं, जो सिर्फ मेल एक्टर की वजह से ही चलती हैं। मसलन थेरी सिर्फ एक्टर विजय की फिल्म थी। इसमें समांथा के होने के बावजूद उन्हें कुछ खास क्रेडिट नहीं मिला। इसी तरह मलयालम फिल्म पुलिमुरुगन पूरी तरह से एक्टर मोहनलाल पर बेस्ड मूवी है। PG Soft इसमें एक्ट्रेस कमलिनी मुखर्जी के रोल को महत्व नहीं दिया गया। इस तरह जब प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को मालूम होता है कि ये मेन सेंट्रिक फिल्म है तो उसमें वो मेल एक्टर्स को पैसों के साथ ही रोल में भी तवज्जो देते हैं। एक्ट्रेस का काम सिर्फ और सिर्फ एक्साइटमेंट क्रिएट करने का होता है।
मलयालम के टॉप एक्टर मोहनलाल को एक फिल्म के 2 करोड़, जबकि ममूटी को 5 करोड़ तक मिलते हैं। नवीन पॉली को 1 करोड़ और दुलकीर सलमान को 70 लाख रुपए में ही काम PG Soft चलाना पड़ता है। हालांकि फीस के अलावा भी कुछ स्टार्स फिल्म में प्रॉफिट शेयरिंग और दूसरे राइट्स के जरिए पैसा लेते हैं।
तमिल फिल्मों के टॉप स्टार जैसे जोसेफ विजय और अजीत कुमार जहां एक फिल्म के 30 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं, वहीं तेलुगु फिल्मों के लिए पवन कल्याण, महेश बाबू और जूनियर Slot Maxwin एनटीआर को 17 से 22 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं कन्नड़ के टॉप एक्टर यश को एक फिल्म के लिए 10 करोड़ तो पुनीत राजकुमार को 8 करोड़ तक मिलते हैं। दर्शन और सुदीप जैसे एक्टर 6 करोड़ तक चार्ज करते हैं।
बॉलीवुड की बात करें तो पिंक और दंगल जैसी फिल्मों में लीड रोल में वुमन ही हैं। लेकिन फिल्म का सारा क्रेडिट मेल स्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान ले जाते हैं।Slot Maxwin यहां यह मायने नहीं रखता कि किसने सबसे ज्यादा काम किया बल्कि यह बात मायने रखती है कि लोगों के सामने किसकी मार्केटिंग हो सकती थी।
Source link