Google ने ऑनलाइन स्टोर में जोड़ा Subscription सेक्शन, इससे मिलेगा ये फायदा


गूगल ने ऑनलाइन स्टोर में Subscription सेक्शन जोड़ा.
यूजर्स जैसे ही Google स्टोर के नेवीगेशन बार पर क्लिक करेंगे. उन्हें वैसे ही YouTube टीवी, YouTube प्रीमियम, YouTube संगीत प्रीमियम, स्टैडिया प्रो, Google वन और Google सहित अन्य प्लेटफॉर्म की संक्षिप्त जानकारी मिलेगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 31, 2020, 9:24 PM IST
“Learn more” link पर क्लिक करने पर ये होगा- जब यूजर्स “Learn more” link पर क्लिक करेंगे. तो उन्हें उस विशेष सेवा के लिए उस वेबसाइट के पेज पर भेज दिया जाएगा. जहां आपको YouTube TV, YouTube प्रीमियम, YouTube संगीत प्रीमियम, गेमिंग, Google One, Nest Aware और Phone Plan जैसी सुविधा के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: क्या कल से आपके फोन में भी काम नहीं करेगा Whatsapp? फटाफट चेक करें ये लिस्ट!
Instagram और TikTok के वीडियो आएंगे एक प्लेटफॉर्म पर- आने वाले दिनों में गूगल इंस्टाग्राम और TikTok के वीडियो एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए गूगल ने तकनीकी परीक्षण भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें इस सर्विस के शुरू होने के बाद आप इंस्टाग्राम और टिक-टॉक के वीडियो एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकेंगे. गूगल ने फिलहाल इस फीचर को शॉर्ट फीचर नाम दिया है. जिसका अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा है.