Wednesday, October 16, 2024

भारतेंदु नाट्य अकादमी का कार्यभार ग्रहण करेंगे कानपुर के डॉ• ओमेन्द्र

भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के संविधान के नियम -5 में निहित व्यवस्था के अंतर्गत पाँच सदस्यों में से एक कानपुर के डॉ• ओमेन्द्र को चयनित कर उन्हें नई जिम्मेदारियाँ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सौपी गईं हैं| डॉ• ओमेन्द्र रंगमंच का एक जाना माना नाम हैं| डॉ• ओमेन्द्र अनुकृति रंग मंडल के संस्थापक हैं, उन्होंने पिछले 4 दशकों में लगभग 100 शहरों में 200 से अधिक नाटकों का निर्देशन किया है|

वर्ष 1981 में कानपुर में आयोजित प्रसिद्ध रंगकर्मी बादल सरकार की कार्यशाला से प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा, वैसे डॉ• ओमेन्द्र ने पत्रकारिता से परस्नातक करने के साथ ही उत्तर प्रदेश की लोकनाट्य शैली नौटंकी पर विशेष शोध किया| उन्होंने पत्रकार के तौर पर नवभारत टाइम्स, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, इंडिया टुडे और अमर उजाला जैसे समाचार पत्रों और तमाम पत्रिकाओं में भी लिखा|इसके साथ ही वे टेलीविजन जगत में प्रसारित होने वाले सावधान इंडिया व क्राइम पेट्रोल जैसे धारावाहिक कार्यक्रमों से भी जुड़े रहे | तमाम लघु फिल्मों और फिल्मों के साथ ही साथ डॉ• ओमेंद्र की सेवा वेब सीरीज की दुनिया को भी प्राप्त हुई | वे वेब सीरीज असुर 2 फिल्म फुकरे 3 और कंजूस मक्खीचूस जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे|

उन्हें मार्च 2019 में क्रांति कृष्णा सम्मान व श्री रामनाथ फाउंडेशन द्वारा रंगमंच सम्मान भी प्राप्त हुआ था |डॉ• ओमेन्द्र फिल्म निदेशन के साथ ही पटकथा लेखन आदि की कार्यशालाओं का आयोजन भी समय समय पर करते रहे हैं| ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतेंदु नाट्य अकादमी में उनकी दक्षता से जनहित में क्या नए कार्य होते हैं| हालांकि डॉ• ओमेन्द्र का अब तक का सफर रंगकर्मी व स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सफल रहा है|

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे