सामाजिक कार्यकर्ता व अभिनेत्री उषा आमेसार का नया गाना हाल ही में यू-ट्यूब पर “आरती जय माँ” के नाम से लॉन्च हुआ | ये गीत नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी को समर्पित है | इस गीत के निर्माता-निर्देशक आलोक शर्मा हैं जबकि प्रोडूसर सहयोगी कुणाल ऊइके और सचिन नंदा हैं |
भक्ति भावना से पूर्ण आध्यात्मिक रस का यह गाना Adialok Original पर सुना जा सकता है, अभिनय में उषा आमेसार का साथ देती माधुरी और सुयाश्री नज़र आ रही हैं | इस गाने की अवधि 4 मिनट 17 सेकेण्ड की है |
इसे श्रवण कुमार टीकमदास मदनानी एवं श्रीमती मीना श्रवण कुमार मदनानी के सहयोग-सौजन्य से माँ भगवती मंदिर सुखसागर धाम में सुंदर दृश्यों को फिल्माया गया है |