Friday, September 20, 2024

ABOUT US

पक्ष और विपक्ष की पत्रकारिता के इस दौर में जनपक्ष की बात करने, जनता की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए आपके बीच प्रस्तुत है “जनमानस”

जनमानस दिन भर में होने वाली हर खबर के प्रसारण का दावा नहीं करता पर जन सरोकार से जुड़ी किसी भी खबर को पुरजोर तरीके से उठाने में विश्वास रखता है | देश को प्रभावित करने वाला हर मुद्दा हमारी नजरों में बना रहेगा | हमारा उद्देश्य सिर्फ शोर मचाना नहीं बल्कि सामाजिक तस्वीर में अंश मात्र परिवर्तन हेतु प्रयास करना है|

आपके सहयोग, सलाह और समर्थन की आकांक्षाएं हेतु हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे | जनमानस एक प्रयास है देश में हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का यह एक सामूहिक पहल है सामाजिक सरोकार से जुड़ी कहानियों को आगे लाने की…