सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) पोर्टफोलियो कई बार अच्छा रिटर्न नहीं देता या निवेश पर नेगेटिव कंपाउंडिंग मिलता है। इससे बचने के लिए बाज़ार में तेज़ी/गिरावट के ट्रेंड को समझकर उसके हिसाब से निवेश करें और निवेश का लक्ष्य (उद्देश्य व अवधि) तय कर सही फंड व मासिक एसआईपी की रकम सोचें। इसके अलावा समय-समय पर बाज़ार का आकलन करते रहें।