बाल दिवस के अवसर पर कानपुर बिठूर के राउन्ड टेबल सर्वेसद गुरु पब्लिक स्कूल में ऐनुअल स्पोर्ट्स मीट-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें राउन्ड टेबल ग्रुप के सभी विद्यालयों ने भाग लिया, मुख्य अतिथि के रूप में राउन्ड टेबल KHRT-125 के चेयरमैन श्री अंकित नेमानी , वृंदा जशनानी (राउन्ड टेबल KHLC- 88), विधित जशनानी, नंदिनी कपूर, तथा श्रीवत्स गर्ग शामिल हुए, जिन्होंने अपने करकमलों से प्रोग्राम का शुभारंभ किया |
अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और विजेता प्रतियोगियों को अपने हाथों से पुरुस्कार प्रदान किए, इस अवसर पर शिक्षा की मुख्य धार से जुड़े माननीय श्री वत्सगर्ग जी ने स्कूल, समाज, शिक्षा, बच्चों का भविष्य , देश और देश के विकास मे बच्चों की भूमिका पर उद्बोधन दिया तो वहीं कार्यक्रम का संयोजन श्री रवी श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया था |