Wednesday, April 30, 2025

शुभम की पत्नी को एक करोड़ और शुभम के नाम पार्क या रोड रखने की माँग

Report by Shrishti Pandey

कानपुर। आज कानपुर महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में मोतीझील में कश्मीर के आतंकवादी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी व अन्य निर्दोष नागरिकों की स्मृति में राजीव गांधी वाटिका से कैंडल मार्च निकाली गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजन शामिल रहे और सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने और सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।

कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने मांग रखी कि शहीद हुए कानपुर के युवा शुभम द्विवेदी की पत्नी को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए और शहीद शुभम के नाम कानपुर का एक बड़ा पार्क या रोड का नाम रखा जाए। सभी ने पदयात्रा खत्म होने पर 2 मिनट का मौन भी रखा। यहां महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व मेयर अनिल शर्मा की पत्नी किरण शर्मा, नरेश त्रिपाठी, नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, आलोक मिश्रा, संजीव दरियाबादी, नौशाद आलम मंसूरी, अतहर नईम, इखलाख अहमद, महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू, उमेश दीक्षित बबलू, अजय तिवारी, मदन मोहन शुक्ला, निजामुद्दीन खान, कर्मवीर सिंह, दीपक धवन, डीके सिंह, विजय त्रिवेदी बाबा, प्रतिभा अटल पाल आदि थे।

एलआईसी ऑफ इंडिया ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए की छूट की घोषणा

कानपुर। एलआईसी ऑफ इंडिया ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए छूट की घोषणा की है। एलआईसी ऑफ इंडिया ने पहलगाम हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत पर गहरा दुख जताया है। एलआईसी ऑफ इंडिया प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत प्रदान करने केलिए दावा निपटान में तेजी लाएगा। सिद्धार्थ मोहंती सीईओ और एमडी एलआईसी ने एलआईसी के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए कई रियायतों की घोषणा की। मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले में आतंकवादी हमले के कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु के सरकारी रिकॉर्ड में कोई भी सबूत या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा भुगतान किए गए किसी की मुआवजे को मृत्यु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा। कहा कि यह करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए और प्रभावित परिवारों को दावों का शीघ्रता से निपटान किया जाए।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे