Report by – Shrishti Pandey
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत, जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। जालौन के यश प्रताप सिंह हाईस्कूल के टॉपर रहे। वहीं, प्रयागराज की महक जायसवाल इंटरमीडिएट में प्रदेशभर में न पहले स्थान पर रहीं। बोर्ड परीक्षा में इस बार भी बालिकाओं ने बालकों से बाजी मारी।
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ. महेन्द्र देव व सचिव भगवती सिंह ने दोपहर में परिषद मुख्यालय में परीक्षा परिणाम की ने घोषणा करते हुए बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद मात्र 22 दिनों में बोर्ड ने परीक्षाफल तैयार किया। हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का परिणाम 90.19 फीसद रहा, – जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 तथा बालिकाओं का 93.87 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत वालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 7.21 अधिक है। हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक 587 अंक (97.83 फीसद) हांसिल कर जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। इटावा की अंशी (97.67) व बाराबंकी के अभिषेक कुमार (97.67) दूसरे स्थान पर रहे। 97.50 फीसद अंक हासिल कर मुरादाबाद की रीतू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा, जालौन की सिमरन गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। हाईस्कूल परीक्षा में कुल 2545815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 2294122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, इसमें 1149984 बालक तथा 1144138 बालिकाएं हैं। उन्होंने बताया कि इंटर के उत्तीर्ण 81.15 फीसद परीक्षार्थियों में 76.60 फीसद बालक व 86.37 फीसद बालिकाएं हैं। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत वालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 9.77 अधिक है। परीक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल 97.20% (486अंक) हासिल कर अव्वल रहीं। 96.80% अंक के साथ प्रयागराज की शिवानी सिंह, कौशाम्बी की अनुष्का सिंह, अमरोहा की साक्षी व सुलतानपुर के आदर्श यादव दूसरे स्थान पर रहे। इटावा की मोहिनी 96.40% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। इंटर परीक्षा में 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 21,08,774 उत्तीर्ण रहे। इसमें 1062616 छात्र व 1046158 छात्राएं हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
– योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री