Friday, May 9, 2025

नए शोध के साथ विदेशी भाषाओं में भी लैंग्वेज कोर्सेस शुरू करेगा भाषा विवि : कुलपति अजय तनेजा

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के नव नियुक्त कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डॉ• तनेजा ने संबोधित करते हुए कहा की विश्वविद्यालय वर्तमान में 76 कोर्सेज संचालित करता है, जिसमें हजारों विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी विद्यार्थियों को अब से भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित अध्ययन करने हेतु 20 हजार रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जायेगी।

प्रो. तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय में जिन शिक्षकों के प्रमोशन शेष हैं उन्हें भी यथाशीघ्र भरा जायेगा। उन्होंने बताया की उनकी पहली प्राथमिकता एडमिशन को मिशन मोड पर ले जाकर क्रियान्वित करना है जबकि दूसरी प्राथमिकता विश्वविद्यालय में शोध और नवाचार को बढ़ावा देना और नैक का मूल्यांकन सफल तरीके से कराना है। प्रो. तनेजा ने बताया कि हम जल्द ही विदेशी भाषाओं में लैंग्वेज कोर्सेस भी आरम्भ करने जा रहे हैं। इसके साथ ही वर्तमान में जिन कोर्सेज में स्नातक विषय के साथ पढ़ाई हो रही है वहाँ परास्नातक स्तर पर कोर्सेज संचालित किए जाएंगे।

प्रो. तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित और संविदा के सभी रिक्त पदों पर आवेदन और भर्ती भी जल्द शुरू की जाएगी| प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय से कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, प्रो. सौबान सईद, मीडिया प्रभारी डॉ. रुचिता सुजॉय चौधरी, मीडिया कमेटी से डॉ. शचींद्र शेखर, डॉ. काजिम रिज़वी, डॉ. जफरुन नकी और मोहसिन आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे