“एक दिन, एक घंटा, आओ हम सब मिल करें श्रमदान” की नीति के तहत “स्वच्छोत्सव- स्वच्छता ही सेवा 2025” पखवाड़े के अंतर्गत वृहद श्रमदान अभियान का आयोजन पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के राजस्थान परियोजनाएँ मुख्यालय, जयपुर ने किया
पावर ग्रिड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जयपुर शहर के शिप्रा पथ से गुर्जर की थड़ी मार्ग, मानसरोवर इलाके में एकत्रित होकर सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान कर्मचारियों ने झाडू लगाकर सड़क किनारे फैले कचरे को साफ किया, साथ ही स्थानीय नागरिकों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए जागरूकता संदेश भी दिए गए।
इस अवसर पर परियोजना मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी राजस्थान परियोजना) श्री अभिनव वर्मा ने कहा- “पावर ग्रिड न केवल देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाता है। आज का यह श्रमदान इसी दिशा में हमारा सामूहिक और समर्पित प्रयास है।” यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया था |