Monday, October 20, 2025

चित्रकला, निबंध और ऑडियो-विजुअल प्रतियोगिताओं में दिखेगी नई पीढ़ी की रचनात्मकता

कानपुर। महुआ डाबर संग्रहालय द्वारा चल रहे कर्मवीर पंडित सुंदरलाल एवं गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति समारोह के तहत माह भर चलने वाली गतिविधियों का दूसरा सप्ताह सृजनात्मक प्रतियोगिताओं को समर्पित है। इस दौरान चित्रकला, निबंध एवं ऑडियो-विजुअल निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम, पत्रकारिता के मूल्यों और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है।

चित्रकला प्रतियोगिता का उद्देश्य कला के माध्यम से भाव, विचार और रचनात्मकता को रंगों में अभिव्यक्त करना है, जिससे छात्रों में राष्ट्रीय चेतना का विकास हो। प्रतियोगिता के विषय ‘स्वतंत्रता संग्राम के महानायक’ और ‘आज़ादी की अमर वीरांगनाएं’ रखे गए हैं।

दूसरे सप्ताह में आयोजित कर्मवीर पं. सुंदरलाल स्मृति निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को पत्रकारिता के पुरोधाओं के योगदान से जोड़ना और लेखन की दिशा में प्रेरित करना है। इसके विषय ‘गणेश शंकर विद्यार्थी की मिशनरी पत्रकारिता’ तथा ‘भारत में अंग्रेज़ी राज’ निर्धारित किए गए हैं। प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि वे 1000 से 1200 शब्दों के बीच मौलिक एवं अप्रकाशित लेख प्रस्तुत करें।

इसी क्रम में आयोजित ऑडियो-विजुअल निर्माण प्रतियोगिता का विषय ‘पत्रकारिता के पुरखे’ रखा गया है। इसमें प्रतिभागियों को 1 से 20 मिनट की अवधि के भीतर कैमरा या मोबाइल से मौलिक लघु फ़िल्में तैयार करनी होंगी। इस श्रेणी में प्रमुख रूप से राष्ट्रवादी संपादक लद्धाराम कपूर, पंडित सुंदरलाल, गणेश शंकर विद्यार्थी, दशरथ प्रसाद द्विवेदी और कृष्णदत्त पालीवाल के योगदान को केंद्रित किया गया है।

समारोह के संयोजक प्रखर श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के संबंधित विभागों से संपर्क स्थापित कर प्रतियोगिताओं की जानकारी साझा की गई है। प्रतिभागी अपनी कलाकृतियाँ और निबंध 11 अक्टूबर 2025 तक अपने-अपने कॉलेज के निर्धारित समन्वयक के पास जमा कर सकते हैं, जबकि ऑडियो-विजुअल सामग्री की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

सभी प्रतियोगिताएँ निःशुल्क हैं। मूल्यांकन के लिए अलग-अलग ज्यूरी पैनल गठित किए गए हैं, जो रचनात्मकता और गुणवत्ता के आधार पर विजेताओं का चयन करेंगे। चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जबकि विजेताओं को आगामी 25 अक्टूबर 2025 को आयोजित समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे