फीचर फिल्म ’18 हार्टबीट्स’ की भावनात्मक प्रेम कहानी 31 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों के पर्दों पर होगी ऐसी घोषणा अनुराग झा क्रिएशन्स के निदेशक और फिल्म लेखक अनुराग झा ने की है| अनुराग ने विशेष बात-चीत में बताया की ये कहानी यादों, बातों और जस्बातों की है जो की एक कल्पना आधारित कहानी पर फिल्माई गई है| ये फिल्म अधूरे अतीत की बेचैनियों को कुरेदने में सक्षम है|
फिल्म में मुख्य भूमिका में अनुराग झा हैं तो वहीं अभिनेत्री के रूप में अवशी ठाकुर का पहला काम भी दर्शकों के सामने होगा| फिल्म में प्रमुख पात्र अंश और काव्या हैं तो वहीं चर्चित अभिनेत्री उषा आमेसर काव्या की माँ की भूमिका में नज़र आएंगी, उषा ने अपने रोल के बारे में ‘जनमानस’ से विशेष बात-चीत में बताया की उनका पात्र लड़की की माँ का है, कहानी की माँग के अनुसार उनका किरदार सस्पेंस कायम रखने के लिए कहानी में गुप्त रखा गया है|
फिल्म का अधिकारिक ट्रेलर अब यूट्यूब पर लाइव है, जिसे सोशल मीडिया में सराहा जा रहा है, फिल्म में संगीत हर्ष व सरल चौहान ने दिया तो वहीं सिनेमैटोग्राफी हिमांशु राउत द्वारा की गई| सह-कलाकारों में सुमित मेहरा, हर्ष दयारमनी, रौनक चंदन, हर्षद पाटिल, नीधी गुप्ता हैं| नागपुर में फिल्माई गई ये फिल्म टियर 2 शहरों के उभरते कलाकारों की प्रतिभा को मंच देती दिखाई दे रही है, ये वक्त तय करेगा की दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं|