Tuesday, January 27, 2026

महुआ डाबर में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती

बस्ती। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर क्रांतिस्थल महुआ डाबर में विविध ऐतिहासिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली अध्याय को समर्पित इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को नेताजी के विचारों, आदर्शों और बलिदान से जोड़ना रहा। कार्यक्रमों में स्वास्थ्य सेवा, इतिहास बोध और जनसंवाद को विशेष महत्व दिया गया।

प्रातः 11:00 बजे से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम के नेतृत्व में अमित मणि पांडेय की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, सामान्य जांच एवं परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध रहीं। इस पहल से स्थानीय समाज को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिला और सेवा भाव को मजबूती मिली। दोपहर 2:00 बजे अतिथियों ने महुआ डाबर क्रांतिस्थल एवं संग्रहालय का भ्रमण किया। इस दौरान संग्रहालय में संरक्षित ऐतिहासिक दस्तावेजों, चित्रों और स्मृतिचिह्नों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को जीवंत रूप में देखा गया, जिससे देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई।

दोपहर 3:00 बजे महुआ डाबर तिराहा पर “आज़ाद हिन्द फ़ौज और बस्ती” विषय पर विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. वीरेंद्र श्रीवास्तव ने नेताजी के योगदान और आज़ाद हिन्द फ़ौज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए महुआ डाबर को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने की मांग की। उन्होंने बस्ती जनपद के क्रांतिकारियों के संरक्षण और लेखन से जुड़े अपने 30 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए आज़ाद हिन्द फ़ौज के रणबांकुरों को नमन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आज़मगढ़ निवासी, 1857 के महानायक अमर शहीद शेख रज्जब अली के प्रपौत्र शेख जावेद नवाब ने कहा कि महुआ डाबर की क्रांतिकारी विरासत को जन-जन तक पहुंचाने से युवा पीढ़ी ऐतिहासिक रूप से समृद्ध हो रही है। इस अवसर पर डॉ. रितेश आर्य, महेश कुमार, गौहर अली, विनय कुमार सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन क्रांतिकारी लेखक एवं महुआ डाबर के निदेशक डॉ. शाह आलम राणा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में फकीर मोहम्मद खान, अतुल सिंह, मोहम्मद कैफ, रामकेश गौतम, मोहम्मद रईस सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे