Friday, December 27, 2024

संपादक नदीम बने योगी सरकार के सूचना आयुक्त

दैनिक जागरण लखनऊ में लंबे समय तक सेवा देने वाले संपादक नदीम, उन संपादकों में हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिया है | नदीम की खबरों पर कई बार भयानक विवाद भी हुए तो एक बार बसपा प्रमुख मायावती बुरी तरह नाराज हो गई थी कि दैनिक जागरण का दफ्तर तक घर लिया गया था | नदीम पिछले दिनों नव भारत टाइम्स लखनऊ के सम्पादक के रूप में कार्यरत थे | अब योगी सरकार ने उन्हें सूचना आयुक्त बनाने की घोषणा कर एक तरफ अच्छे छवि वाले पत्रकार को सूचना आयुक्त की कुर्सी दे कर पत्रकारों की तालियां बटोर ली हैं, तो वहीं दूसरी ओर नदीम के मुस्लिम होने से ये सन्देश भी गया कि भाजपा और योगी सरकार का रुख मुस्लिम वर्ग के प्रति सॉफ्ट है|

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे