Monday, January 20, 2025

रक्तदान के अभियान से हुआ नए साल का आगज़

कल नववर्ष के पहले सोमवार को सोशल वेलफेयर फॉर अर्बन रूरल एंड पुअर नामक सामाजिक संस्था द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि नगर प्रमुख प्रमिला पाण्डे जी ने दीप प्रज्वलन कर किया |

इस दौरान संस्था के महासचिव डॉ अनीश कपूर ने बताया की इस बार 47 लोगों ने स्वेक्षा से रक्तदान किया तो वहीं डॉ कपूर ने ये भी बताया कि रक्त शरीर का एक ऐसा कंपोनेंट हैं जिसे हम कृत्रिम तरीके से नहीं बना पाते और ना ही इसे किसी और जानवर से ले सकते हैं, इंसान ही इंसान की जान बचा सकता है।

आज एक यूनिट रक्त 2 से 3 व्यक्तियों की जान बचा सकती है, इसलिए ही रक्तदान को महादान कहा गया है| प्रत्येक व्यक्ति को साल में एक या दो बार रक्तदान देना चाहिए ताकि ना सिर्फ लोगों का जीवन बचाया जा सके बल्कि उनके शरीर में भी ताज़ा खून बन सके|

कार्यक्रम उपरांत सभी रक्तदानियों को आभार व धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का अंत किया गया, कार्यक्रम में शिवशांत,छोटे लाल जी ,एडवोकेट सौरभ , एडवोकेट मनोज ,संदीप जी आदि उपास्थि रहे…

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे