कल दिनांक 29 जून को डी•बी•एस• कॉलेज गोविन्द नगर के भूगोल विभाग के छात्र प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नून नदी सफाई अभियान में अपना सहयोग देने देदूपुर गाँव पहुँचे, जहाँ विद्यार्थियों ने जल प्रवाह में आ रहे कचरे, पॉलीथिन आदि को एक अलग स्थान पर एकत्र किया| विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के इस संयुक्त प्रयास से प्रभावित होकर क्षेत्रीय नागरिकों में राजकुमार व इंदल की अग्रणी रूप से सहयोग के लिए आगे आए वह उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं की पीड़ा से भी परिचय कराया|
सामाजिकता से जुड़े इस कार्य से विद्यार्थियों का मनोबल जहाँ समाज की दयनीय स्थितियों की ओर बढ़ा तो वहीं इस प्रयास में विभागाध्यक्ष डॉ• गौतम हाल व डॉ• के सी त्रिपाठी की अहम भूमिका रही उन्होंने विशेष बातचीत में कहा भी की नून नदी को पुनर्जीवित करने की दिशा में चल रहे प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक सक्रियता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों की भूमिका का निर्माण करना जरूरी था|