दीपावली त्यौहार में बढ़ते बाजारीकरण के चलते प्रतिस्पर्धा एक चुनौती है, जिसके लिए विक्रेता कुछ ना कुछ नायाब करते हैं फिर चाहें वो पटाकों का क्षेत्र हो साज सज्जा का ऐसे में रोशनी के त्यौहार को और रौशन करने जनरलगंज निवासी कृतिका ने एस.एस.आर. प्रतिष्ठान के अंतर्गत नायाब अंदाज़ की तरह – तरह की मोमबत्तीयां तैयार की हैं जो ना सिर्फ रौशनी पैदा करने में सक्षम हैं बल्कि वातावरण को सुगन्धित करने में भी… स्वदेशी निर्मित इन मोमबत्तियों को उपभोक्ता 9129002066 नंबर पर आर्डर कर मंगा सकते हैं|
दीपावली पर्व पर सभी के घर की सजावट का अहम हिस्सा बन चुकीं ये मोमबत्तीयां गुलाब, चमेली, संतरा, नीम्बू आदि की महक में उपलब्ध हैं|
अंदाज़-ए-आकृति
अब मोमबत्तियां सिर्फ रोशनी पैदा करने का माध्यम मात्र ही नहीं रही बल्कि इंटीरियर डेकोरेशन का हिस्सा हो चुकी हैं| इसलिए ₹ 30 से 500 ₹ तक गुलाब, कमल, बर्फी, टेडी बियर, लड्डू और गिलास की तरह दिखने वाली इन मोमबत्तियों ने ग्राहकों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी| इन्हें बालकनी एवं पूजा घर में जलाने के अलावा रंगोली के चारों ओर सजाने का ट्रेंड भी है| ई-कॉमर्स एवं डिलवरी एप्स पर इन मोमबत्तियों की बढ़ती माँग, भारतीय परिवारों में स्वीकार्यता का प्रमाण है| इसके चलते एक दूसरे सगे सम्बन्धियों के बीच चर्चित उपहार के रुप में इन मोमबत्तियों ने जगह बना ली है|