Friday, October 31, 2025

साइक्लॉथॉन और कठपुतली नाटक के जरिए पावरग्रिड ने दिया सतर्कता का संदेश

भारत सरकार के उपक्रम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने आज सतर्कता जागरूकता माह 2025 के तहत एक साइक्लॉथॉन (साइकिल रैली) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन के बीच ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त समाज का संदेश फैलाना था।

प्रात: काल परियोजना मुख्यालय से इस साइक्लॉथॉन रैली को श्री अभिनव वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी, राजस्थान परियोजना) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा, “यह साइक्लॉथॉन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है साथ ही हमें सतर्कता को अपनी दैनिक कार्यशैली का हिस्सा बनाना होगा।”

यह साइकिल रैली जयपुर शहर के रजत पथ, मानसरोवर से होते हुए पत्रिका गेट तक पहुँची। कुल 8 किलोमीटर लंबी इस रैली में पावरग्रिड के वरिष्ठ कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सतर्कता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया साइक्लॉथॉन रैली के समापन स्थल, पत्रिका गेट पर, एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहाँ एक मनोरंजक कठपुतली शो के माध्यम से आम नागरिकों को सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस जागरूकता कार्यक्रम को वहाँ उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने देखा और इसकी सराहना की। यह आयोजन ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी की थीम को सार्थक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है। यह भारत की प्रमुख विद्युत पारेषण कंपनी है और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न सामुदायिक विकास पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेती है।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे