भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता और समाजवादी आंदोलन के प्रमुख व्यक्तित्व, दादा देवी दत्त अग्निहोत्री के निवाण दिवस के अवसर पर 11 दिसंबर को दादा देवी दत्त अग्निहोत्री जच्चा बच्चा चिकित्सालय में उनकी याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंचासीन छोटे भाई नरोना, पवन गुप्ता, विजय एवं अजय अग्निहोत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दादा देवी दत्त अग्निहोत्री के जीवन और उनके देश के लिए किए गए त्यागों को याद किया।
गांधीवादी बिंदा भाई का सम्मान राज कुमार अग्निहोत्री एवं प्रताप साहनी द्वारा किया गया तो वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर शर्मा ने कहा कि दादा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी विचारधारा हमें समाज सेवा और देशभक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है तथा डॉ. गुंजन सिंह ने कहा कि दादा मजदूरों के मसीहा थे, आज के श्रमिक वर्ग के हक की बात करना ही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी|
स्मृति सभा में उपस्थित लोगों ने दादा देवी दत्त अग्निहोत्री के सपनों को साकार करने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों और समाजवादी आंदोलन के नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में क्रांति कटियार, अंकित अवस्थी, कुसुम बाजपेई, ज्ञान तिवारी, कमल जायसवाल, अनुराग, अमित, शुभम, पप्पू, प्रदीप यादव, शरद अग्रवाल आदि मौजूद रहे




