समीक्षक – प्रखर श्रीवास्तव
“सेक्स संवेदनशील विषय है और लोगों के लिए इस पर खुलकर ईमानदारी से चर्चा करना मुश्किल है परंतु बातचीत के रास्ते खुले रखने से इस मुद्दे की जटिलता कम होगी और नई समझ विकसित करने का अवसर भी मिलेगा” ऐसा कहना है डॉ नेहा मेहता का जो कि एक चर्चित सेक्स कॉउंसलर और पंजीकृत मनोवैज्ञानिक होने के साथ ही कारपोरेट वक्ता भी हैं जो पिछले कई वर्षों से सेवा में सक्रियता के साथ संलग्न हैं |
डॉ नेहा ने वैवाहिक जीवन में मुरझाते हुए प्रेम को ताजा रखने के लिए नए विचारों, नए अवसरों और आवश्यकताओं को अपनी 75 पेजों की नई किताब ’69 ideas to spice up your SEX Life’ में लिपिबद्ध किया है|
डॉ• नेहा किताब में कहती हैं कि युगलों के लिए ये समझना बेहद जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति की सेक्स के प्रति रुचि भिन्न होती है और एक अच्छे साथी के तौर पर उस रुचि को एक दूसरे के प्रति बनाए रखना ही सबसे बेहतर उपाय है क्योंकि जब मानसिक स्थिति तनावमुक्त हो सकेगी तभी युगल एक दूसरे के प्रति भावनात्मक रूप से उपलब्ध हो सकेंगे|
डॉ मेहता के अनुसार सेक्स ही एक ऐसा एहसास है जो भावनाओं को मजबूत करने के साथ ही तनाव कम करने में भी सहायक सिद्ध होता है और व्यक्ति में हैप्पी हारमोंस जारी करता है |
किताब के सभी पेजों पर आकर्षक ग्राफ़िक्स को दर्शाया गया है किताब में कुछ प्रूफ रीडिंग की त्रुटियों के अलावा किसी भी पृष्ठ पर पेज संख्या का ना होना किताब के शुरूवात में अनुक्रमणिका का ना होना एक बारी कमी है | ये किताब ebook.drnehamehta.com से खरीदी जा सकती है|
यह किताब उन लोगों के लिए है कि वह 30 की आयु पार कर चुके हैं और शारीरिक रूप से सक्षम है , नौकरी समाज और व्यापार में व्यस्त उन युगलों के रिश्तों को ये किताब फिर से चमकाने और स्वस्थ और मजेदार बनाने में सहायक सिद्ध होगी|