2017 में नोबेल शान्ति पुरुस्कार जीतने वाले ‘इंटरनैशनल कैम्पेन टू एबालिश न्यूक्लियर वेपन’ के अनुसार, रूस के पास दुनिया में सबसे अधिक (5,997) परमाणु हथियार हैं | उसके बाद अमेरिका (5,428), चीन (410), फ्रांस (290), यूके (225), पाकिस्तान (170) और भारत (164) का स्थान है | इसके अलावा इजरायल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 30 परमाणु हथियार हैं |