येस बैंक के शेयर गुरुवार (11-जुलाई) को शुरुआती कारोबार में 8% तक उछल गए और सुबह 10:10 बजे पर तकरीबन 7% की बढ़त के साथ ₹26.57/शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज़’ ने येस बैंक के आउटलुक को ‘स्थिर’ से बढ़ाकर ‘पॉज़िटिव’ कर दिया है और कहा कि बैंक की असेट क्वॉलिटी में सुधार हुआ है।