Thursday, October 10, 2024

त्योहारों के दौरान रेलवे करीब 6,000 विशेष रेलगाड़ियों का परिचलान करेगाः वैष्णव

भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के मौके पर एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुविधा के लिए 6,000 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। विशेष तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाने वाले कई रेल मार्गों पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहार के दौरान भारी भीड़ रहती है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस साल त्योहारों के मौसम के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 4,429 थी। उन्होंने कहा, “इससे पूजा के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।”

दुर्गा पूजा उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू होगा, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा इस साल सात और आठ नवंबर को है। अधिकारियों ने बताया कि मांग बढ़ने पर विशेष रेलगाड़ियों की संख्या में और वृद्धि की जा सकती है।रेल मंत्री वैष्णव ने त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए 108 ट्रेन में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने के अलावा इस श्रेणी के 12,500 नए डिब्बे बनाने को मंजूरी दी गई है।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे