भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत और चीन इस साल गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बीजिंग यात्रा के दौरान यह निर्णय लिया गया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देश सीधी हवाई सेवा फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गए हैं।