कैंसर ट्रीटमेंट में कई प्रकार की थेरेपी और अलग-अलग ट्रीटमेंट शामिल होते हैं, जैसे कि कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी। Immunotherapy क्या है? कैंसर के रोगियों को क्यों इसे करवाना चाहिए ?
डॉक्टर तरंग कृष्णा के मुताबिक कैंसर के इलाज में इम्यूनोथेरेपी का करवाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह कैंसर को नहीं बल्कि हमारे शरीर के इम्यून सेल्स को मजबूत करता है। उन सेल्स की मजबूती से कैंसर को हराने में बहुत मदद मिलती है और बाकी थेरेपीज की तुलना में इसका फायदा कैंसर मरीजों के शरीर को ज्यादा होता है। इम्यूनोथेरेपी कैंसर सेल्स को प्रमुख रूप से नष्ट करती है और सही सेल्स पर कोई प्रभाव नहीं डालती है। इम्यूनोथेरेपी शरीर के इम्यून सिस्टम को भी लंबे समय के लिए मजबूती देती है। लाइफ स्पैन को बढ़ावा देने में भी यह थेरेपी फायदेमंद होती है।
इम्यूनोथेरेपी एक नया कैंसर ट्रीटमेंट का मेथड है। यह थेरेपी हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर और अन्य बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूती प्रदान करती है। इसके अंदर विभिन्न प्रकार की दवाएं और उपचार शामिल होते हैं, जो इम्यूनिटी को एक्टिव कर कैंसर सेल्स को पहचानने और नष्ट करने में मदद करते हैं|
डॉक्टर बताते हैं कि इस थेरेपी की मदद से कैंसर पर सीधे तौर पर अटैक नहीं किया जाता है बल्कि इसकी मदद से बॉडी के सेल्स का विकास होता है। इम्यूनोथेरेपी में शरीर के सेल्स को इतना स्ट्रॉन्ग किया जाता है कि कैंसर वाले सेल्स को खुद-ब-खुद नष्ट कर देता है। हर एक नॉर्मल सेल को इतना स्ट्रॉन्ग बनाया जाता है कि किसी भी मरीज का शरीर कैंसर का खातमा खुद कर सके। डॉक्टर के अनुसार, यह ज्यादा असरदार, पावरफुल और कारगर होता है। इस थेरेपी में अन्य थेरेपीज की तुलना में साइड-इफेक्ट्स भी कम होते हैं।