Tuesday, January 28, 2025

फूलपुर, मीरापुर, गाजियाबाद… यूपी उपचुनाव में इन तीन सीटों पर दिख सकती है INDIA ब्लॉक में खींचतान

बीजेपी की कोशिश है कि इस बार सहयोगियों को उनके कोटे के अलावा और सीट ना दें और कम से कम 8 सीट जरूर लड़े. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पार्टी ने भी इन 10 सीटों में तीन से चार सीटों पर अपना दावा किया है हालांकि यह दावा अभी खुले तौर पर नहीं किया गया है.

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं, हालांकि चुनाव कब होंगे अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी दावेदारी और अपनी तैयारी दोनों शुरू कर दी है. इन 10 सीटों में बीजेपी के दो सहयोगी आरएलडी और निषाद समाज पार्टी ने दो-दो सीटों की मांग रखी है निषाद समाज पार्टी ने मझवां सीट मांगी है, क्योंकि निषाद पार्टी के विधायक विनोद बीना को भाजपा ने लोकसभा का चुनाव लड़ाया और वह भदोही से जीत गए. ऐसे में निषाद पार्टी का यह दावा बनता है कि वह इस सीट पर चुनाव लड़ें. ऐसे में मझवां सीट निषाद पार्टी चाहती है.

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे