Tuesday, January 27, 2026

पावरग्रिड राजस्थान परियोजना मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

जयपुर। भारत सरकार के अधीन महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के राजस्थान परियोजना मुख्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर राजस्थान परियोजना के कार्यपालक निदेशक श्री अभिनव वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने अपनी रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक श्री अभिनव वर्मा ने समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे महान मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान आज नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है, और पावरग्रिड राज्य में ऊर्जा ट्रांसमिशन अवसंरचना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों एवं बच्चों के बीच राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे