Tuesday, October 22, 2024

टल गई नीट हियरिंग

आज, गुरुवार 11 जुलाई को नीट 2024 पर सुप्रीम कोर्ट की हियरिंग स्थगित हो गई है। लेकिन इससे पहले ही नीट यूजी 2024 पर दो बड़े अपडेट आ गए हैं। केंद्र सरकार और एनटीए दोनों ने अपने जवाब के साथ हलफनामे दायर कर दिए हैं। हालांकि दोनों पक्षों के जवाब NEET UG Exam में किसी भी तरह की गड़बड़ी के खिलाफ हैं। आज CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच नीट पर सुनवाई करने वाली थी। लेकिन इसकी अगली डेट दे दी गई है। इस नीट सुप्रीम कोर्ट हियरिंग लाइव अपडेट में काम की हर बात बताई गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और एनटीए द्वारा SC में दाखिल हलफनामे के जवाब में अन्य पार्टियों को अपना-अपना हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है। सभी हलफनामों के बाद कोर्ट नीट पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने पहले कहा कि नीट पर हियरिंग कल यानी शुक्रवार 12 जुलाई को होगी। फिर CJI ने कहा कि नीट मामले पर अब सोमवार को सुनवाई की जाएगी। लेकिन सॉलिसिटर जेनरल ने सोमवार और मंगलवार को व्यक्तिगत परेशानियों का हवाला दिया और बुधवार की अपील की। इसके बाद SC ने नीट हियरिंग की अगली डेट गुरुवार, 18 जुलाई की तय की है।

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे