गोरखपुरः चंबल संग्रहालय, पंचनद द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ का ऐतिहासिक समापन हो गया। शताब्दी समारोह के दूसरे दिन काकोरी केस के नायकों से संबधित पत्रों, डायरी, टेलीग्राम, स्मृति चिन्ह, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, पुस्तकों, तस्वीरों, मुकदमें की फाइल आदि की प्रदर्शनी दिखाई गई साथ ही देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। समापन समारोह में काकोरी केस के नायकों को उचित सम्मान दिलाने के लिए 16 सूत्रीय मांग-पत्र माननीया राष्ट्रपति को भेजा गया।
दूसरे दिन भी सदन सभागार, नगर निगम गोरखपुर में प्रातः 10 बजे से काकोरी केस से संबंधित दुर्लभ दस्तावेजों, पत्रों, तस्वीरों, टेलीग्राम, मुकदमें की फाइल, पुस्तकों आदि की प्रदर्शनी दर्शकों को रोमांचित करती रहीं। प्रातः 11.30 बजे, असेम्बली सभागार, सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज में ‘भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास’ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ अपराह्न 2.30 बजे, ‘युवाओं की नजर में आजादी के मायने’ विषय पर स्पीच कंप्टीशन हुआ।
इसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी पीजी कालेज, जुबली इंटर कालेज, एनपीए सीनियर सेकेन्ड्री, इस्लामिया कालेज, दिग्विजयनाथ पीजी कालेज, प्रेम ज्योती इंटर कालेज, दयानंद कन्या इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, सेन्ट एंड्रूज कालेज, एवीएन एकेडमी, जेपी एजुकेशन एकेडमी, फर्न एन लर्न स्कूल, महाराणा प्रताप इंटर कालेज, पूर्वांचल पब्लिक स्कूल पौड़ीराम, झिनकू विन्धेशरी कालेज, फ्यूजन डांस एकेडमी आदि के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को प्रमाण प्रत्र वितरण किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का रिजल्ट :
पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर मिलाकर 101 लोगों ने प्रतिभाग किया. सीनियर ग्रुप में हबीब फातिमा प्रथम, आदर्श मौर्य द्वितीय, इरशाद जहां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप में संदीप कनौजिया प्रथम स्थान, कृष्ण वर्मा द्वितीय स्थान, संदीप साहनी तृतीय स्थान पर रहे.
रंगोली प्रतियोगिता ग्रुप में की गई. इसमे कुल 42 लोगों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें सीनियर ग्रुप में सोनाली पासवान और मोनिका पासवान प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रीति प्रजापति, खुशबू प्रजापति व कामिनी प्रजापति द्वितीय स्थान प्राप्त की, सागर चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.रंगोली जूनियर वर्ग में अनुज कुमार, अनुराग कुशवाहा प्रथम स्थान, सत्यम पांडे और अमृतांश पांडे द्वितीय स्थान, शशांक विश्वकर्मा, शरद वर्मा, अरुण कुमार, अंश गोंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
क्विज कंपटीशन में टोटल 45 लोगों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें सीनियर ग्रुप में महक उपाध्याय प्रथम, गौतम कुमार द्वितीय, मुस्कान मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त की. एवं जूनियर ग्रुप में पराक्रम पांडे प्रथम, अमृतांशु शुक्ल द्वितीय, स्वप्निल राय और दिव्यांशिका जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में टोटल पार्टिसिपेंट सीनियर जूनियर मिलाकर के 28 लोग हुए जिसमें से जूनियर वर्ग में स्नेह लता जायसवाल प्रथम स्थान, भारतीय सिंह द्वितीय स्थान, श्लोक यादव तृतीय स्थान के साथ सीनियर वर्ग में सरफराज अहमद प्रथम स्थान, सुधीराम रावत द्वितीय स्थान, नीतू निषाद तृतीय स्थान प्राप्त किया.
‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’ के राष्ट्रीय संयोजक, महुआ डाबर एक्शन के महानायक पिरई खां के वंशज और प्रसिद्ध दस्तावेजी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि गोरखपुर आयोजन के बाद चंबल म्यूजियम काकोरी केस के नायकों से जुड़े अन्य स्थलों फैजाबाद, गोंडा, शाहजहांपुर, बरेली, फर्रूखाबाद, कानपुर, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, बनारस, औरैया, मुरैना, मेरठ में समारोह आयोजित करने के बाद 7-8 अगस्त 2025 को लखनऊ में इसका यादगार समापन होगा।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह समिति, गोरखपुर के संयोजक अविनाश गुप्ता ने बताया कि शताब्दी समारोह के लिए भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल, राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक अरुण सिंघल, सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय आदि प्रमुख हस्तियों ने अपनी शुभकामनाएं भेजी थी।
प्रदर्शनी में दिखाई गईं शहीदों से जुड़ी ऐतिहासिक चीजें
काकोरी ट्रेश एक्शन शताब्दी समारोह की प्रदर्शनी में चीफ कोर्ट ऑफ अवध जजमेंट फाइल, सप्लिमेंट्री काकोरी षड्यंत्र केस जजमेंट फाइल, अपील प्रिवी काउंसिल लंदन फाइल, मिशन स्कूल शाहजहांपुर में वर्ष 1919 में राम प्रसाद बिस्मिल की कक्षा 8 रजिस्टर, मिशन स्कूल शाहजहांपुर में 1919 में अशफाक उल्ला खां कक्षा 7 का रजिस्टर, फैजाबाद कारागार के जेल रजिस्टर में अशफाक उल्ला खां का दर्ज विवरण, अशफाक उल्ला खां की हस्तलिखित डायरी, काकोरी ट्रेन डकैती से प्राप्त धनराशि विवरण, काकोरी नायकों का विवरण और गिरफ्तारी की तिथि, काकोरी केस चार्जशीट, सैय्यद ऐनुद्दीन स्पेशल मजिस्ट्रेट, हैमिल्टन स्पेशल सेशन जज लखनऊ प्रोसेडिंग, खुफिया सुपरिटेंडेंट हार्टन की हस्तलिखित डायरी, काकोरी केस बंदियों के प्रति जेल अधिकारियों-सरकार के दुर्व्यवहार और अनशन के सम्बन्ध में ‘प्रताप’ अखबार की पहल, गोंडा जेल रजिस्टर में राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का विवरण, अशफाक उल्ला खां के संबंध में वायसराय का गर्वंमेंट को भेजा गया मेमोरेंडम, मैनपुरी षड्यन्त्र केस में जब्त रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ की उत्तर पुस्तिका, शचीन्द्रनाथ सान्याल के संबंध में दिल्ली कमिश्नर का आदेश, शचीन्द्रनाथ सान्याल के संबंध में बंगाल गर्वनर का आदेश, अशफाक उल्ला खां की मां का गवर्नर के पास भेजा गया पेटीशन, काकोरी केस के संबंध में वायसराय के पास ट्रेड यूनियन कांग्रेस बंबई की भेजी गई अपील, इंडिया आफिस लंदन में प्रिवी काउंसिल की अपील, सरफरोशी की तमन्ना नज्म की हस्तलिप, गृह विभाग शिमला से अशफाक उल्ला खां की मां मजहरून निशां बेगम के नाम टेलीग्राम, राम प्रसाद बिस्मिल के संबंध में रिजेक्टेड पेटिशन का संदेश टेलीग्राम, रोशन सिंह का पत्र हुकुम सिंह के नाम, अशफाक उल्ला खां का पत्र कृपाशंकर हजेला के नाम पत्र, अशफाक उल्ला खां का पत्र शचीन्द्रनाथ बख्शी की बहन के नाम, अशफाक उल्ला खां का पत्र गर्वनर नैनीताल के नाम, शचीन्द्रनाथ सान्याल का पत्र होम मेंबर के नाम , फांसी के पहले गोरखपुर कारागार से रामप्रसाद बिस्मिल का पं. मदनमोहन मालवीय के नाम पत्र का प्रदर्शन हुआ।
इसके साथ ही काकोरी केस नायकों से जुड़े दुर्लभ छायाचित्र प्रदर्शित किये गए जिनमें राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह, शचीन्द्र नाथ बख्शी, अशफाक उल्ला खां, मन्मथनाथ गुप्त, रामकृष्ण खत्री, प्रेम किशन खन्ना, भूपेंद्र नाथ सान्याल, रामदुलारे त्रिवेदी, चन्द्रभानु गुप्त, विष्णु शरण दुबलिश, राजकुमार सिंहा, योगेशचंद्र चटर्जी, सेठ दामोदर स्वरूप, गोंडा कारागार में राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की कोठरी, गोरखपुर कारागार में राम प्रसाद बिस्मिल की कोठरी, गोरखपुर कारागार और फैजाबाद कारागार में फांसी घर, फांसी के बाद राम प्रसाद बिस्मिल का पिता के साथ, अशफाक उल्ला खां के माउजर, बरहज आश्रम में रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि, प्रताप के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी, मिशन स्कूल शाहजहांपुर, क्रांतिवीर मणीन्द्रनाथ बनर्जी, फैजाबाद कारागार में अशफाक उल्ला खां की कोठरी, राम प्रसाद बिस्मिल और चंद्रशेखर आजाद की वीर प्रसूता मां, काकोरी केस के क्रांतिकारियों का जेल में खींचा गया सामूहिक चित्र, काकोरी ट्रेन डकैती स्थल का दुर्लभ चित्र आदि प्रदर्शनी का हिस्सा हैं।
राम प्रसाद बिस्मिल के द्वारा पढ़ी और संग्रहित पुस्तकेः प्रवासी भारतवासी-एक भारतीय हृदय, 1918, साम्यवाद-एक ग्रेजुएट, 1919, भारत में दुर्भिक्ष-पं. गणेश दत्त शर्मा, 1921, देश की बात-देव नारायण द्विवेदी, 1923, देशभक्त मेक्स्विनी- विशम्भर नाथ जिज्जा, 1924, स्वाधीनता के पुजारी-भूदेव विद्यांकार व काकोरी केस के नायकों से जुड़ी दर्जनों पुस्तकों-संस्मरणों को प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया
सायं 4.45 बजे, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उचित सम्मान दिए जाने के संबंध में माननीया राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इसमें कहा गया है कि ‘आजादी के आंदोलन की महत्वपूर्ण घटना काकोरी ट्रेन ऐक्शन का आज से सौवां वर्ष शुरू हो रहा है। इस ऐतिहासिक घटना के शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन वर्ष भर विभिन्न स्थानों पर चंबल संग्रहालय द्वारा किया जा रहा है। इस संदर्भ में काकोरी केस के रणबांकुरों को उचित सम्मान दिलाने के लिए आपसे निवेदन कर रहे हैं’।
ज्ञापन में काकोरी के सेनानियों के सम्मान में निम्न मांगें शताब्दी समारोह आयोजन समिति की तरफ से की गई हैं।
1. भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी वर्ष’ पर विशेष आवरण के साथ डाक टिकट जारी किया जाए।
2. ‘काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी वर्ष’ में चारों शहीदों पर सिक्के जारी किये जाएं।
3. काकोरी केस में शामिल रहे आजादी के परवानों के ऊपर आडियो-विजुअल सामग्री तैयार कराकर दूरदर्शन के विभिन्न नेटवर्क, संसद टीवी और आकाशवाणी पर प्रसारित कराई जाए।
4. जीपीओ पार्क, लखनऊ (तत्कालीन रिंग थिएटर) में काकोरी ट्रेन शताब्दी वर्ष स्मृति द्वार लाल ग्रेनाइट पत्थर से बनवाया जाए।
5. काकोरी के रेलवे स्टेशन पर क्रांति मशाल लगाई जाए जो अनवरत जलती रहे।
6. काकोरी शहीद स्मारक, बाजनगर, लखनऊ को और समृद्ध करने, डिजिटल संग्रहालय बनाने के साथ हर दिन शाम को वहां लाइट एंड शो कार्यक्रम किये जाएं।
7. गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, ग्वालियर, मेरठ, और आगरा के विश्वविद्यालयों में काकोरी शोधपीठ की स्थापना की जाए।
8. सौ वर्ष पूर्व की स्मृति को संजोने के उद्देश्य से 9 अगस्त 2025 की शाम काकोरी-लखनऊ के बीच ट्रेन चैन पुलिंग, काकोरी ट्रेन डकैती रिटर्न, वंशजों और सरकार के सहयोग से की जाए।
9. काकोरी केस के नायकों का जीवन चरित्र यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाए।
10. लखनऊ विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को प्रति वर्ष काकोरी शहीद स्मृति स्वर्णपदक प्रदान किए जाए।11. भारत सरकार काकोरी केस के महानायकों पर संपूर्ण और शोधपरक सामग्री पुस्तकाकार तैयार कर वितरित करे।12. भारत सरकार काकोरी केस के खलनायक-गद्दारों की सूची जारी करे।
13. काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी वर्ष साल भर मनाने के लिए सरकार अपने कैलेंडर जारी करे।
14. भारत सरकार काकोरी केस के शहीदों-नायकों के वंशजों को उचित सम्मान राशि प्रदान करे।
15. काकोरी के महानायकों से जुड़े स्मारकों पर स्थानीय परिजनों को आमंत्रित कर प्रतिवर्ष 9 अगस्त को पुलिस गारद से सलामी दी जाए।
16. काकोरी केस के चारों बलिदान स्थलों (गोरखपुर, गोंडा, फैजाबाद, इलाहाबाद) को कैद मुक्त करते हुए वहां पुस्तकालय-वाचनालय बनाया जाए और स्थानीय संचालन समिति बनाकर उन्हें सौंपा जाय ताकि नियमित गतिविधियां चल सकें।
इस दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में धीरेन्द्र प्रताप, सुरेन्द्र कुमार, हरगोविंद प्रवाह, पवन कुमार, योगेन्द्र कुमार, विवेक वर्मा, सुनील तिवारी, सुधिराम रावत, रीना जयसवाल, इन्द्रजीत कुमार, अनिल गुप्ता, नजरूल हसन,जयंत राज, इंद्रजीत वाल्मीकि, राज मगहिया राजकुमार , पवन कुमार, अंकित कुमार, सुधीराम रावत, गंगेज कुमार, रत्नेश गौतम ज्वाला यादव आदि का विशेष योगदान रहा।