Thursday, January 23, 2025

नोएडा के इस सेक्टर में माँ वैष्णो देवी, माँ गंगा व भैरव जी की गुफा के दर्शन हुए सुगम, लक्ष्मी नारायण मंदिर समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय

वर्ष 2000 में स्वामी कल्याणदेव जी महाराज जी द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर की स्थापना हुई। जैसा कि मंदिर के नाम से ही पता चल रहा है, यह मंदिर भगवान श्री लक्ष्मी-नारायण को समर्पित है। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, नोएडा के सबसे बड़े मंदिर परिसरों में से एक है। भगवान श्री लक्ष्मी-नारायण के साथ-साथ श्री गणेश, माँ सरस्वती, श्री राधा-कृष्ण, श्री राम दरबार, वेद माता श्री गायत्री देवी और श्री हनुमान जी भी विराजमान हैं। इसके साथ ही माता श्री वैष्णो देवी जी और भैरव जी की गुफा भी बनी हुई है। इसके अतरिक्त माँ गंगा की प्रतिमा का दर्शन भी यहाँ पर आने वाले भक्तों को होता है|
एकादशी की पूजा मंदिर का मुख्य त्यौहार है। इस पावन पर्व को मंदिर के महंत भक्तों के साथ बेहद उत्साह से मनाते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पर मंदिर में श्री राधा-कृष्ण की झांकियाँ सजाई जाती हैं और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

धार्मिक कहानियों और चरित्रों पर आधारित कृष्ण-सुदामा चरित्र, श्री कृष्ण विश्वरूप, कालिया नाग मर्दन लीला, माँ शेरावाली, भगवान लक्ष्मी-नारायण खीर सागर, श्री कृष्ण-अर्जुन गीता सम्बद और गोवर्धन पर्वत धारण लीला को मंदिर की दीवारों और विभिन्न झाँकियों द्वारा दर्शाया गया है। मंदिर के पुजारी सतीश झा द्वारा एक पैर पर की जाने वाले दिव्य आरती भी बेहद दार्शनिक होती है, जिसे वे इसी प्रकार पूरे मनोभाव से वर्षों से करते आ रहे हैं| इसी के साथ ही साथ मंदिर में वज्र आसन पर सुन्दर कांड का पाठ करते पंडित अजय त्रिपाठी (कानपुर वाले) देखे जा सकते हैं|

मंदिर के कोषाध्यक्ष, गौरेन्द्र कुमार बंसल ने बताया कि मंदिर धार्मिक अनुष्ठानों के अतिरिक्त समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय है| जिसके अंतरगत स्वास्थ्य सेवा हेतु एक केंद्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित हो रहा है जिसमें एक एम•बी•बी•एस डॉ• के साथ ही साथ हेमिओपेथिक डॉ• तथा थेरेपिस्ट व डेंटिस्ट जन सेवा हेतु न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध रहते हैं| गौरेन्द्र कुमार जी ने विशेष बात-चीत में हमें बताया कि इसी के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में मंदिर ट्रस्ट द्वारा कक्षा आठ तक का स्कूल सनातन धर्म विद्यालय के नाम से संचालित हो रहा है|

यह मंदिर बेहद सुंदर-स्वच्छ है, जो कि नोएडा के सेक्टर 12, 22, 55, 56, 57, 62, 58, 47, बिसनपुरा और खोड़ा जैसे इलाकों में बहुत प्रसिद्ध है। मंदिर से लगा हुआ एक विशाल पार्क है जो कि मंदिर को और आकर्षित बनाता है तो वहीं बच्चों के क्रीडा मनोरंजन का हिस्सा भी बनता है|

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे