वॉट्सऐप ने एक नया फीचर ‘कॉन्टेक्स्ट कार्ड’ लॉन्च कर दिया है जिसका उद्देश्य ग्रुप चैट्स में यूज़र्स की सेफ्टी को बढ़ाना है। जब किसी यूज़र को किसी शख्स द्वारा ग्रुप पर जोड़ा जाएगा तो ‘कॉन्टेक्स्ट कार्ड’ में ‘ग्रुप पर किसने जोड़ा’, ‘ग्रुप कब क्रिएट किया गया?’, ‘ग्रुप किसने क्रिएट किया’ और ‘ग्रुप का डिस्क्रिप्शन’ जैसी जानकारियां सामने आएंगी।