Friday, September 20, 2024

Senior Citizen Day पर ‘आरोहम’ संस्था द्वारा 40 वरिष्ठ नागरिक सम्मानित

21 अगस्त को ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक’ दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के श्रेष्ठतम वरिष्ठ नागरिक गृह “आरोहम हैप्पीनेस होम” बिठूर कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के श्रेष्ठ 40 वरिष्ठ नागरिक सम्मानित हुए |

कार्यक्रम की अध्यक्षता अकबरपुर लोकसभा सीट से सांसद माननीय देवेन्द्र सिंह भोले ने की तथा मुख्य अतिथि कानपुर नगर के पूर्व सांसद एवं पूर्व मेयर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण जी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार विधायक कल्यानपुर ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की

कानपुर शहर की दो दशक से सेवा कर रहे कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण को भी उनकी सेवाओं के लिए आरोहम हैप्पीनेस होम के संस्थापक ट्रस्टी डॉ. उमेश पालीवाल ने ‘शॉल तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और उनका आभार प्रकट किया।

आरोहम हैप्पीनेस होम के संस्थापक ट्रस्टी डॉ. उमेश पालीवाल ने कहा कि आजकल की जीवनशैली में वरिष्ठ नागरिकों में घर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है, ऐसे जो कुछ केन्द्र शहर में हैं भी तो उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए इस महत्वपूर्ण आवश्यकता की पूर्ति हेतु सात वर्ष पूर्व वरिष्ठ नागरिकों के लिये श्रेष्ठतम आवासीय सुविधाओं के घर का स्वप्न देखा था जो साकार रूप से सामने है |

मुख्य अतिथि कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण जी एवं माननीय देवेन्द्र सिंह भोले जी ने वरिष्ठ नागरिक गृह “आरोहम हैप्पीनेस होम का जायजा लिया और यहाँ मिलने वाली सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। जगत वीर द्रोण जी ने इस दौरान कहा कि आरोहम सही मायने में बुजुर्ग नागरिकों के लिए हैप्पीनेस होम जैसा ही प्रतीत हो रहा है। यहाँ की सुविधाएं घर से भी बेहतर हैं। सभी बुजुर्ग साथ रहकर परिवार जैसा आनन्द उठा रहे हैं। मा. देवेन्द्र सिंह भोले जी ने कहा कि कार्यक्रम में इतने सारे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाना एक प्रेरणादायक कार्य है। इससे उनके अंदर ऊर्जा का संचार होता है और अनुभूति होती है |

आरोहम हैप्पीनेस केंद्र एक बेहतरीन स्थान हैं जहाँ वृद्धजनों के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है जैसे कि वातानुकूलित कमरे, मेडिटेशन हॉल, तीन मन्दिर, डाइनिंग हॉल, प्रेरक कक्षायें व पुस्तकालय, मूवी थियेटर, मनोरंजन कक्ष, स्टीम बाथ, ट्रेड मिल, जकूजी, विभिन्न अंगों के मसाज / सेराजिम युक्त आधुनिक जिम, नियमित सैलून सुविधा के साथ ही बुजुर्गों को दिन में दो बार अपनी ही गौशाला का दुग्ध, फल एवं बेड टी से लेकर हर समय का नाश्ता, भोजन बुजुर्गों की सलाह पर मेन्यू बनाकर प्रदान किया जाता है। यहाँ का हरा-भरा वातावरण व प्राकृतिक सौन्दर्य सभी निवासियों को अलग ही सुखद आनन्द का अनुभव कराता है।

समिति के सम्मानित कोषाध्यक्ष श्री मुकेश पालीवाल जी ने बताया कि आरोहम हैप्पीनेस होम में 30 लोगों का स्टाफ कार्यरत है, जो कि सेवा भाव से ओत-प्रोत होकर कार्य कर रहे हैं। श्री अवध बिहारी जी ने बताया कि सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिये नियमित कैम्प जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक आते है। इसके साथ-साथ मासिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं पूरे शरीर का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है।

इस अवसर पर आरोहम निवासी वरिष्ठजनों ने कविता पाठ, भजन पाठ गाने सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कीं जिसने दर्शकों को खूब लुभाया |

Advertisement
Gold And Silver Updates
Rashifal
Market Live
Latest news
अन्य खबरे