आईपीएल 2025 सीजन-18 के लिए कुछ नए नियम सामने आए हैं। कुछ नियम बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब एकबार फिर से वे देखने को मिलेंगे।
आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार यानी 22 मार्च से हो रही है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। वहीं सीजन-18 के लिए नए नियम सामने आए हैं। सबसे बड़ा नियम जो है स्लो ओवर रेट का उसमें अब बदलाव देखने को मिला है। स्लो ओवर रेट के चलते पिछले सीजन तक आईपीएल में कप्तानों पर एक मैच का बैन लगाया जाता है, लेकिन अब कप्तानों पर कोई बैन नहीं लगेगा।
इससे पहले बार स्लो ओवर रेट की गलती होने पर टीम के कप्तान पर 1 मैच का बैन लगाया जाता था, लेकिन अब उस टीम के कप्तानों के खाते में डिमेरिट पॉइंट्स जुड़ेंगे। सिर्फ कुछ बड़े मामलों में ही बैन लगाया जाएगा। इसके अलावा लार पर लगे बैन को भी हटा दिया गया है। अब गेंदबाज लार का उपयोग कर सकते हैं।